
स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरूद्ध कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन ….
स्मार्ट मीटर लगाकर सरकार सेवा से पूर्व करना चाहती है वसूली – डाॅ मनोज पांडेय
बीआरएन बक्सर । बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरूद्ध चरित्रवन स्थित बिजली विभाग के ऑफिस के सामने एक दिवसीय धरना – प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आम जनों ने हिस्सा लिया।उक्त मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडे ने कहा कि बिहार सरकार जबरदस्ती व्यवसायियों सहित मध्यम वर्गीय लोगों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर थोप रही है । सरकार की मनमानी को कांग्रेस नही चलने देगी। सरकार की सोच है आम लोगों की सेवा से पूर्व वसूली करना । डॉ पांडे ने कहा कि मोदी और नीतीश सरकार बिहार की गरीब जनता को परेशान कर रही है। उपभोक्ता को पता भी नहीं है कि हम किस रेट से बिल भुगतान कर रहे हैं। बिहार सरकार स्मार्ट प्रीपेड मीटर आम जनता पर थोपकर जनता को लुटने का कार्य कर रही है । कांग्रेस ऐसा कभी नहीं करने देगी। जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा । सरकार से आग्रह किया गया है की प्रीपेड स्मार्ट मीटर हटाकर पुरानी पोस्टपेड मीटर लगाया जाय। डॉक्टर पांडे ने प्रेस को बताया कि आने वाले 2025 में कांग्रेस की सरकार बनी तो तत्काल 24 घंटे के अंदर सरकार की इस गैर कानूनी कार्य को खारिज कर दिया जायेगा। उच्च न्यायालय के अनुसार बिजली विभाग उपभोक्ता के सहमति से ही प्रीपेड स्मार्ट मीटर विभाग लगा सकती है।
उक्त धरना मे कामेश्वर पांडे , विनय कुमार सिंह, भोला ओझा, राज नारायण दुबे ,त्रिजोगी नारायण मिश्रा, डॉ उमा पांडे, डॉ सत्येंद्र ओझा, डॉ बलिराज ठाकुर, पंकज उपाध्याय ,अजय यादव, रोहित उपाध्याय ,राजू वर्मा, राजाराम पांडे ,अजय ओझा, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्रीमती रूनी वर्मा , संजय कुमार पांडे , अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद नजीर खान, संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू दुबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय ,नेता एनएसयूआई ईशान त्रिवेदी, रामप्रसाद द्विवेदी, शिवाकांत मिश्रा, लालजी राम, अशोक पांडे ,मदन जी उपाध्याय, दिनेश वर्मा ,गुप्तेश्वर चौबे सेवादल, अभय मिश्रा , अधिवक्ता बार काउंसिल कांग्रेस विपिन बिहारी ठाकुर , दिनेश सिंह विकलांग संघ सचिव , जय राम राम , श्रीमती सीमा देवी ,श्रीमती गीता देवी ,जितेंद्र कुमार प्रवीण, कुमार महेंद्र चौबे , आदि उपस्थित सहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता वीरेंद्र राम एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय कुमार पांडे ने किया