
चांद थानाध्यक्ष राजीव रंजन को एसपी ने किया निलंबित..
भभुआ विधायक पर हुए हमले में कार्य शिथिलता का दोषी पाकर एसपी ने लिया एक्शन
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)। जिले के चांद थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को कार्य में लापरवाही बरतना महंगा पड़ा। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने शनिवार को बताया कि 3 जुलाई को चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलौटा में भभुआ के विधायक भरत बिंद के आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट की घटना की गई। थानाध्यक्ष चांद राजीव रंजन सिंह के द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तथा कोई कार्रवाई नहीं की गई।जिसको देखते हुए थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें पुलिस केंद्र भभुआ में योगदान करने का आदेश दिया गया है। साथ ही आदेशित किया गया है कि उक्त लापरवाही के संबंध में निलंबन सह विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध अपना स्पष्टीकरण 3 दिनों के अंदर समर्पित करेंगे।उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।