
बक्सर डीएम ने राजस्व महा अभियान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा किया शुभारंभ…
बीआरएन बक्सर। जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह के द्वारा समाहरणालय परिसर में राजस्व महा अभियान के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी विवरण को अद्यतन करना एवं आम रैयतों/भू-धारियों को भूमि संबंधी हो रही कठिनाईयों के निवारण हेतु परिमार्जन (खाता, खेसरा, रकबा, नाम आदि में सुधार) तथा उत्तराधिकार नामांतरण(Inheritance Mutaion) बंटवारा संबंधी आवेदनों को कैम्प मोड में प्राप्त किया जाना है। उक्त वाहन से प्रत्येक अंचल में सभी ग्रामीणों को यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि “जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार।”
कैम्प के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं निम्नवत है—डिजिटाइज्ड जमाबंदियों में त्रुटियों को सुधार करना ऑनलाईन/डिजिटाइज्ड जमाबंदियों में रैयतों के नाम, खाता, खेसरा, रकबा तथा लगान से संबंधित विवरणियों में अशुद्धियां /लोप को दूर करना।
छुटी हुयी जमाबंदियों को ऑनलाईन करना:- ऐसी जमाबंदी जो ऑफलाईन जमाबंदी में दर्ज थी, परंतु वे भूलवश ऑनलाईन नहीं हो पाई है। ऐसी स्थिति में डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजी में परिलक्षित त्रुटियों का निराकरण तथा उतराधिकार/बंटवारा नामांतरण एवं छुटी हुई जमाबंदियों के ऑनलाईन करने की कार्रवाई हेतु अभियान चलाना।
विरासत एवं बंटवारें के नामान्तरण का प्रोसेस करना जमाबंदी रैयत के मृत्यू हो जाने के बाद उनके उतराधिकारियों के नाम को रिकार्ड में अपडेट करना। संयुक्त संपति के मामले में भी मौखिक बंटवारा के बावजूद अंशधारकों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी बनाना शामिल है।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।














