
मृतक के परिजनों से मिल पूर्व मंत्री ने दी सांत्वना
बीआरएन बक्सर। धनसोई थाना क्षेत्र के सिसौंधा गांव निवासी उमाकांत सिंह पिता बिहारी सिंह के असामयिक निधन पर मातमपुर्सी करने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला सोमवार को उनके घर पहुंच मृतक के परिजनों से मुलाकात कर निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक-संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया। मंत्री ने कहा कि मृतक उमाकांत सिंह एक नेक दिल इंसान थे। और इसी 24 मार्च को अपनी बेटी की शादी का दिन रखे थे। लेकिन ब्रेन ट्यूमर की बीमारी की वजह से मौत हो गई। इस दौरान पूर्व मंत्री ने उनके पिता बिहारी सिंह एवं पत्नी, भाई तथा बेटे बेटियों से मिलकर ढाढस बंधाया।
वहीं इस मौके अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य विवेक प्रजापति, हीरालाल सिंह, अमित कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।