
मोदी सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सुधार रही है दिशा और दशा – दीपक यादव
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे लाभुक हो रहे लाभान्वित
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
केन्द्र सरकार द्वारा पूरे भारत वर्ष में चलाई जा रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डुमरांव विधान सभा अंतर्गत अरियाव बाजार मे मोदी की गारंटी वाली प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से जनहितकारी योजनाओं की जानकारी सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा जनता को दी गई। इस दौरान उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मन निधि, आयुष्मान कार्ड,मुद्रा बैंक, स्वास्थ्य परीक्षण तथा ड्रोन उड़ाकर ड्रोन से खाद तथा कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से सम्बंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अरियांव पंचायत के मुखिया विजय बारी ने किया एवम संचालन जिला प्रवक्ता नवीन राय ने किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बब्लू पाठक ने कहा की भारत सरकार द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” देश भर में आयोजित की जा रही है जिसका उद्देश्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारना और उसमें परिपूर्णता हासिल करना है।

वही मौके पर युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने मोदी सरकार द्वारा संकल्पित योजनाओं की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की दिशा और दशा सुधारने के बारे में सोच रही है, जिसका नतीजा आज हम सभी के सामने है। मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी गांव गांव पहुंच कर लोगों को जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत यह सुनिश्चित किया जाना है की इन योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

कार्यक्रम के साथ-साथ चल रहे कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी, नाबार्ड, बैंक के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी ने अपने-अपने विभाग में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में मौजूद लोगों को जानकारी दी। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को देखकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मोदी में आस्था व्यक्त किया। मौके पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष रोहित सिंह नीरज सिंह ओम प्रकाश सिंह सरपंच दिलेश्वर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।











