
धनसोई में दो गोला चैता मुकाबला का आयोजन
बीआरएन बक्सर । तिरंगा स्पोर्टिग क्लब धनसोई के तत्वाधान में रामनवमी के उपलक्ष्य में रविवार को मध्य विद्यालय धनसोई के प्रांगण में दो गोला चैता मुकाबला का आयोजन किया गया।

जिसमें रोहतास जिले के खखडही गांव एवं बक्सर जिले के बाराडीह के बीच दो गोला चैता गायन का मुकाबला हुआ। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला एवं जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि परमानंद यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट एवं दोनों चैता टीम के लीडर को पगड़ी बांध कर किया गया। वही इस मौके पर पूर्व मंत्री निराला ने कहा कि चैता लोक गायन हमारी लोक संस्कृति एवं सभ्यता की पहचान है। कार्यक्रम की शुरुआत रामायण के प्रसंग से हुई। वही मौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, जिला पार्षद प्रतिनिधि बरमेश्वर सिंह, अशोक राम, चिलहर पंचायत के मुखिया कन्हैया सिंह, पूर्व मुखिया मनोज साह, फैज अली उर्फ राहुल, लखन मल्होत्रा, अरविंद पासवान, शिक्षक गोरखनाथ सिंह, संतोष भगवान सिंह, दीपनारायण साह, भगवती साह, , मुखिया तुलसी साह, सरपंच संतोष माली सहित अन्य लोग उपस्थित थे।वही इस चैता कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, सचिव संजय सिंह, सरोज कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह उर्फ काली बाबू सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।