
सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण है बक्सर- डाॅ मनोज पांडे
कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ पांडे ने मुस्लिम भाईयों से मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
बीआरएन बक्सर। गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ मनोज पांडे ने ईद के मौके पर सोमवार को मुस्लिम भाइयों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ पांडे ने मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाइयां देते हुए कहा की भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां सभी धर्मों का सम्मान है। गंगा तट पर स्थित बक्सर सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण है क्योकि यहां होली हो या दिवाली या रमजान या नवरात्रि हिंदू-मुस्लिम मानवता के सूत्र मे बंधकर एक दूसरे का सम्मान करते हुए एकत्व भाव से अपने अपने त्योहारों को मनाते है।
महासंयोग की बात है कि चैत्र प्रतिपदा नवरात्रि के प्रारंभ के साथ ईद का पर्व है। हिंदू और मुस्लिम दोनों एक साथ अति उल्लास के साथ ईद और नवरात्रि मनाते हुए दिख रहे हैं। यह जिला सदियों से हिंदू -मुस्लिम एकता के लिए ज्ञात है। यहां सभी धर्मों का सम्मान है। डाॅ पांडे ने जिले के समस्त लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि इसी तरह हिंदू मुस्लिम एकता को मजबूत बनाए रखें। काग्रेस अध्यक्ष के साथ वार्ड पार्षद शाहबाज अख्तर, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता अनिल उपाध्याय ,आकर्षक शाह उर्फ मोनू, छोटू अंसारी आदि साथ मे रहे ।