
तेजस्वी यादव का आगमन कल … तैयारियां पूरी
बीआरएन केसठ बक्सर । केसठ प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय बस स्टैंड केसठ के प्रांगण में शुक्रवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आगमन होने जा रहा है।बताते चले कि मां शान्ति देवी पूर्व प्रधानाध्यापिका का कन्या प्राथमिक विद्यालय में स्थापित उनकी प्रतिमा का अनावरण बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम द्वारा किया जाएगा।इसकी जानकारी देते हुए उनके पुत्र सह राजद के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को ले तैयारियां पूरी हो गई है।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में दसवीं और बारहवीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा । वही दो दिन से चले रहे खेल प्रतियोगिता तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को भी सम्मानित किया जाएगा।उनके आगमन को ले युवा वर्ग के साथ साथ राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है।बताते चले कि प्रखंड में पहली बार तेजस्वी यादव का आगमन होने जा रहा हैं।लोग उनके संबोधन को सुनने के लिए इंतजार में है।