
उत्कृष्ट कार्य के लिए कैमूर डीएम को मिला सम्मान…
नशा मुक्ति को लेकर निभाई है उल्लेखनीय योगदान,सूबे के पांच डीएम सम्मानित
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।मद्यनिषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर कैमूर जिला पदाधिकारी सावन कुमार को मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।यह सम्मान समारोह पटना के पुराना सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित किया गया था।गौरतलब है कि पूरे राज्य से केवल पांच जिले को इस उत्कृष्ट सम्मान के लिए चयन किया गया था जिसमें कैमूर भी शामिल है।बताते चलें कि जिला पदाधिकारी सावन कुमार की ओर से पदभार ग्रहण करने के बाद से ही कुशल मार्गदर्शन में लगातार शराब तस्करों पर नकेल कसने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।इसके कारण बड़ी संख्या में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सहित भारी मात्रा में शराब जब्त करने की कार्रवाई की गयी है। साथ ही मद्यनिषेध को जिले में प्रभावी बनाने को लेकर बड़ी संख्या में शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया है।विभागीय निर्देश के आलोक में समय-समय पर थाने और उत्पाद विभाग में जब्त शराब को नष्ट भी किया जाता रहा है। शराबबंदी कानून लागू होने के पश्चात बड़े पैमाने पर वाहनों को पकड़ा गया है तथा बाद में नीलामी भी की गई है और उससे सरकारी राजस्व भी प्राप्त हुआ है। सीमावर्ती जिले होने के कारण चुनौती भी काफी रहती है जिसे चेक पोस्ट आदि के माध्यम से निगरानी किया जाता रहा है। सभी चेक पोस्ट पर सीसीटीवी से नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।जिला पदाधिकारी को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता , उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों एवम् जिले वासियों ने बधाई प्रेषित किया है।
















