
अहियापुर हत्याकांड के अभियुक्त के घर पुलिस ने की कुर्की ….
बीआरएन बक्सर। राजपुर प्रखंड के अहियापुर गांव में बिगत 24 मई को वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले हत्यारोपियों के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को उनके घरों की कुर्की की है। न्यायालय की तरफ से जारी कुर्की वारंट के बाद मजिस्ट्रेट एवम पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर घर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया गया। इसके बाद संपत्ति की कुर्की की गई। कोर्ट के तरफ से जारी नोटिस के आलोक में हत्या आरोपित पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के पति मनोज यादव एवं पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष यादव, कुणाल यादव सभी ग्राम अहियापुर एवं महेंद्र सिंह भूतपूर्व सैनिक रामपुर शामिल हैं। इस हत्याकांड में शामिल दस और नामजद आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी एवम पुलिस बल के जवान पहले से मौजूद थे। डीएसपी धीरज कुमार, एसपी शुभम आर्य के पहुंचते ही कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई।हत्या आरोपियों के घर में रखे गए सभी कीमती सामानों को पुलिस के द्वारा जब्त कर कागजी कार्रवाई करने के बाद थाना ले जाने का अनुमान है। पुलिस की एक्शन के बाद क्षेत्र मे चर्चा का बाजार गर्म है।












