
पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ और प्रमुख पर एक क्षेत्र में विशेष कार्य करने का लगाया आरोप..
बीआरएन केसठ (बक्सर) । पंचायत समिति सदस्य उप प्रमुख अमेंद्र,असलम हुसैन,छोटेलाल पासवान,मंजू कुमारी ने शिकायत पत्र बीडीओ को दे आरोप लगाया है की पंचायत समिति सदस्यों के बिना सहमति के प्रखंड प्रमुख और बीडीओ के मिलीभगत से सरकारी सष्टम वित्त की राशि दो वित्तीय वर्ष से योजनाओं का चयन बार बार कतीकनार पंचायत क्षेत्र संख्या 5 में खर्च किया जा रहा है। जिससे केसठ और रामपुर पंचायत क्षेत्र का विकास कार्य पूरी तरह बाधित है। जो वित्तीय राशि का अनियमितता है। दो वित्तीय वर्ष में केसठ और रामपुर पंचायत में एकभी सष्टम वित्त योजना की स्वीकृति नहीं दी गई है। जिससे साबित होता है की बीडीओ और प्रमुख विकास कार्य के संतुलन बनाएं रखने में मनमानी और दबंगता कर नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सरकार का स्पष्ट प्रावधान है की संबंधित मद से क्षेत्रीय संतुलन बनाएं रखने के लिए सभी जन उपयोगी योजनाओं का चयन कर क्रियान्वयन करना है। सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए केसठ और रामपुर पंचायत में भी उक्त योजना की राशि से विकास कार्य कराने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर इसकी शिकायत जिलाधिकारी व राज्य सरकार से करेंगे।
क्या कहते है बीडीओ:-
बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया की को आरोप लगाए गए है उस वक्त बीपीआरओ के चार्ज में हम नही थे।जब से मुझे चार्ज मिली है तो अभी तक कोई भी षष्टम की राशि नही दी गई है।
क्या कहते है प्रमुख:-
जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह ने बताया की सारे लगाए गए आरोप बे बुनियाद है।














