
शिविर में हुई मुफ्त लिवर जांच, विशेषज्ञों ने दी स्वास्थ्य सलाह …
बीआरएन बक्सर : बाजार समिति रोड स्थित अलकनंदा हॉस्पिटल द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय मुफ्त लिवर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लिवर विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत चतुर्वेदी ने कहा कि लिवर शरीर का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, जिसकी समय-समय पर जांच आवश्यक है। अनियमित दिनचर्या और गलत खानपान के कारण लिवर संबंधी रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर यह जांच करीब चार हजार रुपये की होती है, लेकिन शिविर में करीब दो दर्जन लोगों का निशुल्क परीक्षण किया गया। जांच के बाद सभी को आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी गई। स्थानीय लोगों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इससे आमजन को लाभ हुआ है। अस्पताल प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की बात कही।












