
जीवन के सभी सामाजिक और धार्मिक संस्कारों में पौधा रोपण को शामिल करना होगा :- विपिन
धरा को बचाने को संकल्पित हुए दंपति
पर्यावरणीय असंतुलन को देखते हुए जिले के समहुता निवासी मुकेश कुमार सिंह ने अपने शादी की ग्यारहवीं सालगिरह के मौके पर अपनी धर्म पत्नी प्रियंका देवी के साथ धरा को बचाने का संकल्प लिया। और अपने प्रियजनों की उपस्थिति में पौधा रोपण कर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया। मौके पर उपस्थित आसा पर्यावरण सुरक्षा बिहार के संयोजक विपिन कुमार ने कहा कि पर्यावरणीय असंतुलन के बीच हमें ऐसे प्रयास करने होंगे तभी हम धरा को बचा पाएंगे । हमें अपने जीवन के सभी सामाजिक और धार्मिक संस्कारों के मौके पर पौधा रोपण को आत्मसात करना होगा तभी हम धरती पर हरित आवरण बढ़ा सकते हैं। आज हम धरती पर हरियाली मिटा कंक्रीट की दीवार खड़ी करने में लगे है जो हमारे भविष्य के लिए खतरे की घंटी है ।यदि हम सचेत नहीं हुए तो आने वाले समय में धरती पर जीवन बेमानी हो जाएगा ।
आई मास कंप्यूटर धनसोई के निदेशक डब्लू पाठक ने कहा कि मुकेश जी ने अपने इस सार्थक प्रयास से समाज में एक संदेश दिया कि धरती पर निवास करने वाले हर मानव का कर्तव्य है कि वह धरा पर हरियाली बढ़ाए ताकि धरती जीवन जीने लायक बनी रहे ।
मौके पर मुन जी राय , पूर्व पैक्स अध्यक्ष राम जी राय , आई मास कंप्यूटर धंनसोई के निदेशक डब्लू पाठक ,दीनानाथ सिंह, उमेश सिंह , महेंद्र सिंह , दुर्गेश पाठक , ललन सिंह , विकास सिंह , जगमोहन कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।