
सुनील मिश्रा समर्थित बेबी देवी बनी उप मुख्य पार्षद
उपचुनाव मे बेबी देवी ने सोनी देवी को 750 मतों के अंतर से हरा हासिल की जीत
बीआरएन बक्सर । उप मुख्य पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को पूरी हो गई। सुनील मिश्रा समर्थित उम्मीदवार बेबी देवी 9877 मत पाकर विजयी घोषित हुई। वहीं द्वितीय स्थान पर रही सोनी देवी को कुल 9127 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार जीत का अंतर 750 मतों का रहा। लगभग दस राउंड गिनती चलने के पश्चात परिणाम घोषित हुआ।बेबी देबी की जीत में ऑनलाइन वोट का विशेष योगदान रहा। क्योंकि आनलाईन वोटिंग मे बेबी देवी को लगभग 2100 मतों की बढ़त मिल गई थी। बता दे कि इस बार उप मुख्य पार्षद के लिए कुल छह उम्मीदवारों मैदान मे थे । जिनमें से बेबी देवी का चुनाव चिह्न घड़ा था। छह उम्मीदवारों मे बेबी देवी को 9877 मत प्राप्त हुए, जबकि दूसरे नंबर पर रही सोनी देवी को 9127 मत प्राप्त हुए, वहीं अंजली देवी को 4737, कुलसुम देवी को 4006, मनीषा को 1531 एवं संजू देवी को 3943 मत मिले। सुनील मिश्रा समर्थित उम्मीदवार बेबी देवी की जीत से उनके समर्थकों मे उत्साह रहा।
हिना परवीन बनी वार्ड संख्या बीस की वार्ड पार्षद
वहीं वार्ड संख्या बीस के वार्ड पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव मे हिना परवीन 638 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपना देवी को 76 मतों के अंतराल से पराजित कर जीत हासिल की। सपना देवी को 559 एवं किरण देवी को 110 वोट मिले थे।