
सरस्वती शिशु मंदिर को सीबीएसई से मिली माध्यमिक स्तर तक की मान्यता
विद्यालय परिवार गौरवान्वित,छात्रों – अभिभावकों एवं क्षेत्रीय लोग उत्साहित
स्ट्रक्चर निर्माण के मानकों को पूरा करने के बाद जल्द ही 12 वीं की मान्यता मिलने के आसार
बीआरएन रामगढ़। नगर क्षेत्र स्थित विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर बंदीपुर,रामगढ़ को सीबीएसई बोर्ड द्वारा माध्यमिक स्तर (10 वीं)तक की मान्यता मिली है। विद्यालय को बहुप्रतीक्षित मान्यता मिलने से विद्यालय परिवार गौरवान्वित है तथा छात्रों, अभिभावकों व स्थानीय लोगों में खुशी व्याप्त है।मान्यता मिलने से गदगद विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन ने इस उपलब्धि का श्रेय क्षेत्रीय अभिभावकों , विद्यालय परिवार,शिक्षा प्रेमियों व पत्रकारों को दिया। उन्होंने बताया कि मान्यता मिलने से दसवीं की पढ़ाई के लिए अब अपने विद्यालय को दूसरे स्कूल पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।उक्त विद्यालय की स्थापना 2006 में हुई थी। सब्र का फल मीठा होता है।मान्यता मिलने में लंबा समय जरूर लगा है लेकिन कैमूर जिले में विद्या भारती समूह द्वारा संचालित स्कूलों में यह उपलब्धि हासिल करने वाला जिले का पहला विद्यालय बना है।जबकि, जिले में इससे पूर्व में स्थापित विद्यालयों को अभी तक सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने आगे बताया कि जल्द ही वरिष्ठ माध्यमिक स्तर (12वीं ) की मान्यता मिलने वाली है।जिसके लिए विद्यालय द्वारा संरचना निर्माण यानी भवनों का निर्माण किया जा रहा है।जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। बोर्ड के मानकों को पूरा कर लेने के बाद तत्काल ही मान्यता मिलने की उम्मीद है। ज्ञातव्य हो कि रामगढ़ में उक्त विद्यालय की स्थापना के चार वर्षों के बाद 2010 में राजीव रंजन ने प्राचार्य के पद पर पदभार संभाला था।जिनके कुशल नेतृत्व की बदौलत विद्यालय ने विकास के मामलों में लंबी छलांग लगाई।किराए के कमरों से शुरु हुई इस स्कूल को आज अपना स्वयं का एक विशाल स्ट्रक्चर है। जहां पर 12 प्रशासनिक स्तर के कर्मी एवं 24 शिक्षक सेवारत हैं।इस विद्यालय की रूप रेखा एवं शैक्षणिक व्यवस्था को किसी मान्यता प्राप्त प्राइवेट या सरकारी स्कूलों की स्ट्रक्चर से कम नहीं आंका जा सकता।
कैमूर में 19 स्कूलों को सीबीएसई ने दी है मान्यता
सीबीएसई बोर्ड द्वारा कैमूर जिले के 19 स्कूलों को मान्यता दी गई है जिसमें 2 स्कूलों को माध्यमिक स्तर व 17 को वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की पढ़ाई के लिए मान्यता प्राप्त है। माध्यमिक स्तर तक की मान्यता प्राप्त स्कूलों में सरस्वती शिशु मंदिर बंदीपुर (रामगढ़) के अलावा माउंट लिटेरा स्कूल दरौली (भभुआ) शामिल है।वहीं वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त स्कूलों में डीएवी पब्लिक स्कूल पुसौली, डीएवी रतवार, डीएवी जदुपुर , हार्मोनी इंटरनेशन स्कूल (चौरसिया), चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल (भभुआ),मानव भारती हेरिटेज (चांद), पैराडाइज चिल्ड्रेन अकादमी (कुदरा),दिल्ली पब्लिक स्कूल (भभुआ),राम प्रसाद सिंह अकादमी मानपुर (भभुआ), आरबीएस पब्लिक स्कूल कुल्हड़ीया (कर्मनाशा),चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल केकड़ा (चांद), ईफा पब्लिक स्कूल जंगलछेरा (रामगढ़),मंगलम इंटरनेशनल स्कूल सिलौंधा मोड़ एन एच 30 पटना रोड, कृष्णा सेंट्रल स्कूल मोहनियां,हेरिटेज ग्लोबल स्कूल केवा चैनपुर रोड,सेंट जॉन्स इंटरनेशनल स्कूल नाथुपुर तथा पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया शामिल है।इन विद्यालयों को बच्चों को परीक्षा फॉर्म भरने और विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र के लिए दूसरे विद्यालयों पर आश्रित नहीं होना पड़ता है।मान्यता मिलने से इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के सर्टिफिकेट,मार्कशीट पर दूसरे स्कूल का नाम अंकित नहीं होता है।बल्कि स्वयं का नाम अंकित होता है।सीबीएसई बोर्ड को पूरे भारत में मान्यता प्राप्त है, जिससे छात्रों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर आसानी होती है।












