
नाग देवता के मंदिर में पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने किया पूजन अर्चन…
बीआरएन बक्सर। सिकठी पंचायत के कैथहरख़ुर्द गांव के निर्भय बाबा आश्रम स्थित नाग देवता के मंदिर में मंगलवार को पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने पूजन अर्चन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने विधि-विधान से नाग देवता की पूजा की। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि नाग पंचमी का त्योहार, जो श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है, नाग देवता को समर्पित है। इस दिन सभी भक्त नाग देवता की पूजा करते हैं और उनसे सुख, समृद्धि और सुरक्षा की कामना करते हैं।

पूर्व मंत्री ने मंदिर में नाग देवता की प्रतिमा पर फूल, माला और प्रसाद चढ़ाए। ज्ञात हो कि नाग पंचमी के दिन इस मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। वही इससे पूर्व सोखा धाम मंदिर में भी पूजन अर्चन किया गया। तथा ग्रामीणों से संवाद करते हुए हाल चाल लिया गया। वहीं इस मौके पर जदयू के एसी/एसटी जिलाध्यक्ष टुन्ना राम, बीस सूत्री सदस्य अमित कुशवाहा, शिवजी चौधरी, ओमप्रकाश सिंह, कमलेश राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।












