
मृतक के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री ..दी सांत्वना ..
बीआरएन बक्सर।पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला मंगलवार को धनसोई बाजार के जलालपुर चौक पहुंचे और समहुता पंचायत के पूर्व मुखिया स्व. सिकंदर अली के भाई नबी रसूल की असामयिक निधन पर उनके परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फैज अली उर्फ राहुल ने कहा कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।वहीं स मौके पर जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विवेक प्रजापति, बीस सूत्री सदस्य अमित कुशवाहा, माखन अली, गोल्डन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।











