हॉकी मैच में कैमूर ने पटना को 7-0 से हराया, भोजपुर हारा ..
उद्घाटन मुकाबले में रवि रौशन एकेडमी ने बक्सर को 5-2 से हराया
रामगढ़ हाईस्कूल में तीसरे मुकाबले में पटना ने भोजपुर को दी मात
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)। रामाधार तिवारी मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज शुक्रवार की सुबह हुआ। राष्ट्रीय गान के बाद आतिशबाजी के बीच प्रतियोगिता के संरक्षक व राजद नेता के अजीत सिंह ने उद्घाटन किया। इसके बाद खेले गए उद्घाटन मैच में रवि रौशन एकेडमी पटना ने हाकी बक्सर को 5-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। इस मुकाबले में रवि रौशन एकेडमी के सन्नी कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। रामगढ़ हाईस्कूल के खेल मैदान में खेले गए दूसरे मुकाबले में कैमूर की टीम ने पटना को 7-0 से करारी शिकस्त दी। तीसरा मुकाबला आरके राय एकेडमी पटना बनाम भोजपुर के बीच मैच खेला गया जिसमें आरके राय एकेडमी पटना ने भोजपुर को 6-0 से हराया। मैच में निर्णायक बिट्टू कुमार, अनुज कुमार व राहुल शुक्ला रहे। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार भी दिया गया। प्रतियोगिता को लेकर खेलप्रेमियों का उत्साह परवान पर दिखा। अहले सुबह हीं खेलप्रेमी मैदान पर पहुंच गए। तेज धूप के कारण सुबह छह बजे उद्घाटन समारोह संपन्न होने के बाद मैच प्रारंभ हुआ। सभी मुकाबले में खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि अजीत सिंह, हाईस्कूल के प्रधानाचार्य पवन सिंह, आयोजन समिति के सचिव संजय तिवारी ने परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया। खेल संचालन में हाईस्कूल के खेल प्रशिक्षक कौशल कुमार सिंह, संदीप तिवारी, ओमप्रकाश, रवि सिंह, डॉ संजय सिंह, पंकज सिंह, सुशील चौधरी ने काफी सहयोग किया।













