
लेट्स इंस्पायर बिहार के नायक वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव युवाओं को संबोधित करने आज आ रहे है बक्सर…
बीआरएन बक्सर। लेट्स इंस्पायर बिहार के संरक्षक व नायक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी (आईजी) श्री विकास वैभव शुक्रवार की शाम बक्सर पहुंचेंगे , जिसको लेकर उनके प्रशंसको में बेहद खुशी तथा उत्साह माहौल है । युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के स्वागत करने के लिए उनके प्रशंसक जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर भव्य तैयारी करने मे जुट गए हैं ।
बता दे कि लेट्स इंस्पायर बिहार के द्वारा बिहार के समग्र विकास के लिए युवाओं के बीच लगातार मुहिम चला रहे आईपीएस विकास वैभव कल यानि 11 जनवरी (शनिवार) को नगर थाना के पास गोयल धर्मशाला में सैकड़ों युवाओं को संबोधित व प्रेरित करेंगे ताकि ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगर बक्सर के युवा अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप इस मुहिम से जुड़कर विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन कर सकें । लेट्स इंस्पायर टीम के साथ राजकोचिंग सेंटर भी मेन रोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर के समीप वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का भव्य स्वागत करने की तैयारी मे है।















