
मनी प्रिया ने संस्थान सहित प्रखण्ड का नाम किया रौशन


बीआरएन बक्सर। आईमास कंप्यूटर संस्थान धनसोई की छात्रा मनी प्रिया ने सर्वाधिक 430 अंक लाकर अपने गाँव प्रखंड तथा संस्थान का नाम रौशन की है । मनी प्रिया पढ़ने में शुरु से ही मेधावी रही है । उसके पिताजी का नाम स्वर्गीय रवीन्द्र कुमार सिंह है जो पेशे से किसान थे। रवीन्द्र कुमार जी का देहांत वर्ष 2014 में ही हो गया था लेकिन माता का जज़्बा देखकर मनी प्रिया हौसला नही तोड़ी और अपनी पढ़ाई जारी रखी । माता का नाम सुमन देवी है , जो गृहिणी है । मनी प्रिया के दो भाई है जिनका नाम बादल और विकास है । उसके दादा जी भी एक सरकारी शिक्षक थे ।

मनी प्रिया आगे आईएएस बनना चाहती है और पिता जी के सपनों को साकार करना चाहती है । उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े पापा मनोज कुमार सिंह और माता पिता और गुरुजनों को दिया है । इनकी सफलता पर खुश होकर आई मास कंप्यूटर संस्थान के निदेशक डब्लू पाठक ने मिठाई खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।












