
जिले में नामांकन की प्रक्रिया जारी, सोमवार को 1 अभ्यर्थी ने भरा पर्चा
बीआरएन बक्सर । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों—ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर (अ.जा.)—में सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 33 नाजीर रसीद जारी की गईं। इसके साथ ही 1 अभ्यर्थी ने औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किया।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार को को विधानसभा वार नाजीर रसीद ब्रह्मपुर 06 , बक्सर 16, डुमरांव 06 एवं राजपुर (अ.जा.) 05 लिए गये। बक्सर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुधाकर मिश्रा ने अपना नामांकन दाखिल किया। यह बक्सर जिले में नामांकन दाखिल करने वाले पहले अभ्यर्थी हैं।निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आगामी दिनों में नामांकन की गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है। निर्वाचन विभाग द्वारा नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा रहा है।












