
मौसम की मार: बक्सर जिले में 1 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियाँ स्थगित
बीआरएन बक्सर। जिले में लगातार गिरते तापमान और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बड़ा एहतियाती कदम उठाया है। जिलाधिकारी साहिला ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर आदेश जारी करते हुए बक्सर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 1 जनवरी 2026 तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।प्रशासन के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है, जिससे विशेषकर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जारी आदेश के दायरे में प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल किए गए हैं।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों, विद्यालय प्रबंधन और आंगनबाड़ी सेविकाओं को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतें।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति में सुधार होने पर आगे के निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।














