
राजपुर (सु.) विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार निराला ने भरा नामांकन
जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री हैं निराला
बीआरएन बक्सर । 202 राजपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह जनता दल यूनाइटेड की ओर से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। नामांकन के अवसर पर श्री निराला सुबह 10:30 बजे अपने आवास से रवाना हुए। पी.पी. रोड होते हुए उन्होंने भव्य जुलूस के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। माहौल उत्साहपूर्ण और जोश से भरपूर रहा।नामांकन समारोह के बाद एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन धनसोई स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया गया, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं, स्थानीय नेताओं और आम जनता ने श्री निराला का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए जनता से विकास और सेवा के नाम पर समर्थन मांगा।
श्री निराला ने कहा कि राजपुर की जनता ने हमेशा मेरा साथ दिया है। क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए मैं हमेशा तत्पर रहा हूं और आगे भी रहूंगा। एनडीए की नीतियां ही बिहार के विकास की असली दिशा तय करेंगी।नामांकन और सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरा क्षेत्र एनडीए के झंडों, पोस्टरों और नारों से गूंज उठा।












