
बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से
राजनीति में आदर्श की मिसाल हैं श्रीबाबू- डाॅ मनोज पांडेय
बीआरएन बक्सर । जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. पांडेय ने डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को आधुनिक बिहार का निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में डॉ. सिंह ने बिहार को उद्योग, शिक्षा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बना दिया था। उन्होंने दलितों के उत्थान के लिए भी ऐतिहासिक कदम उठाए — जिनमें बाबा वैजनाथधाम मंदिर में दलितों को पूजा करने का अधिकार दिलाना विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
डॉ. पांडेय ने वर्तमान समय की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज के मुख्यमंत्री केवल जातिवादी राजनीति में उलझे हुए हैं, जबकि श्रीकृष्ण बाबू ने बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में शुमार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता आज यह संकल्प लेते हैं कि वे श्रीकृष्ण सिंह के पदचिह्नों पर चलकर पार्टी को मजबूत करेंगे और समाज को जोड़ने का कार्य करेंगे।इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डॉ. प्रमोद ओझा, प्रदेश प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, किसान प्रकोष्ठ बक्सर के जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडे, संजय कुमार दुबे, पप्पू दुबे, रविंद्र राय, गुप्तेश्वर चौबे, राजा बाबू, श्रीमती कुमकुम देवी, रूनी देवी, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, अभय मिश्रा, जय राम राम, उपेंद्रनाथ ओझा, अजय राय, ओम प्रकाश, विकास कुमार ओझा, महेंद्र चौबे, अरुण उपाध्याय, बंटी शर्मा, विकास रंजन, बीएन वर्मा, युवा कांग्रेस नेता नंदू उपाध्याय सहित कई नेताओं ने श्रीकृष्ण सिंह के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ कांग्रेस नेता रोहित कुमार उपाध्याय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।













