
किसान समाज पार्टी (एस) के प्रत्याशी पंकज कुमार पाण्डेय के चुनाव कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन!
बीआरएन बक्सर ।किसान समाज पार्टी (एस) के प्रत्याशी पंकज कुमार पाण्डेय के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ बुधवार को मित्रलोक कॉलोनी में भव्य समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजन से हुई, जिसके पश्चात भूतपूर्व सैनिक बृजनाथ पाण्डेय ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, व्यापारी वर्ग, किसान वर्ग, समाजसेवी और युवाओं ने सहभागिता की। क्षेत्र में पार्टी की सक्रियता और जनसंपर्क अभियान को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया।

इस मौके पर किसान समाज पार्टी के जिला चुनाव प्रभारी वृजबिहारी राम, सुनील कुमार पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, महेश प्रसाद राय, प्रमोद कुमार, और सोनू कुमार उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रत्याशी पंकज कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि वह राजनीति को सेवा का माध्यम मानते है। अगर जनता ने उनको आशीर्वाद दिया, तो किसानों, युवाओं, महिलाओं और आम जन की आवाज़ को पूरी ताकत से उठायेंगे। उन्होंने अपने चुनावी एजेंडे में प्रमुख रूप से निम्न बिंदुओं को शामिल किया:-
- किसानों की कर्जमाफी
- युवाओं को रोजगार के अवसर
- शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार
- क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, और प्रत्याशी ने उनके समाधान के लिए स्पष्ट योजना बनाने का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के साथ हुआ।इस भव्य उद्घाटन ने क्षेत्र में चुनावी माहौल को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की है।

















