
बक्सर में गरजेंगे योगी आदित्यनाथ, 29 अक्टूबर को आईटीआई मैदान में करेंगे सभा
बीआरएन बक्सर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अक्टूबर को बक्सर पहुंचेंगे। उनका कार्यक्रम शहर के चरित्रवन के समीप स्थित आईटीआई मैदान में निर्धारित किया गया है, जहां वे एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर लगभग एक बजे बक्सर पहुंचेंगे। इस संबंध में भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ ने बक्सर जिला कार्यालय को औपचारिक सूचना भेज दी है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शहर के आईटीआई मैदान में तय हुआ है। उनके आगमन से कार्यकर्ताओं और आम जनमानस में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल मुख्यमंत्री के स्वागत और सभा की तैयारी में जुटे हुए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने संबोधन में जिले की चारों विधानसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील करेंगे। साथ ही वे बक्सर सीट से भाजपा उम्मीदवार आनंद मिश्रा के पक्ष में भी लोगों से समर्थन मांगेंगे।भाजपा नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री का आगमन जिले में चुनावी माहौल को और अधिक गतिशील बना देगा।












