
ठंड से कोई डरे नहीं… ठंड से कोई मरे नहीं… महाअभियान की हुई शुरूआत
समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए रवि राज और जितेंद्र कुमार हुए सम्मानित
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।

मानवाधिकार सहायता संघ अंतराष्ट्रीय जिला इकाई के द्वारा श्री रामरेखा घाट पर “ठंड से कोई डरे नहीं… ठंड से कोई मरे नहीं” महाअभियान का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इस अभियान को नेकी का दीवार का नाम भी दिया गया। वहां स्लोगन के रूप में लिखा गया था कि जिसको जरूरत है वो ले जाये,और जिसके पास अधिक है वो दे जाय ।

उक्त मौके पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष वैद्य एस0 के0 पांडेय ने बताया कि संघ द्वारा यह अभियान पूरे भारत वर्ष में 16 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक पूरे एक माह तक चलाया जाएगा, यदि आवश्यकता पडी तो इसे और बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं जिला प्रभारी सतीश श्रीवास्तव मनमीत जी ने कहा की जिनके पास पैसे का अभाव है और वो गरीब,असहाय एवं लाचार है तो वो हमारे कैम्प से गर्म पुराने ऊनी कपड़े एवं कंबल ले सकते है, साथ ही जिनके पास अधिक है और उनके उपयोग लायक नहीं है वो हमारे स्टॉल के पास आकर स्वेच्छा से दान कर सकते है। ताकि किसी जरूरतमंद को उससे ठंड से राहत मिल सके।

मनमीत श्रीवास्तव ने आगे बताया कि यह अभियान पूरे एक महीने तक निरंतर जारी रहेगा और जिलेभर में घूम – घूम कर भी गर्म कपड़ो का वितरण जरूतमंदो के बीच किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत में ” समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान ” के लिए युवा नेता एवं समाजसेवी रवि राज और समाजसेवी एवं भीम आर्मी के जिला प्रवक्ता जितेंद्र कुमार को अंग वस्त्र और सम्मान-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उसके बाद जरूरतमंदों के बीच पुराने ऊनी गर्म कपड़ो का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वैध एस0 के0 पांडेय, डॉ0 पंकज कुमार पटेल, सतीश श्रीवास्तव मनमीत जी, धर्मेंद्र भूषण, नन्दलाल राज, सुरेश सागर, रवि राज, जितेंद्र कुमार, शंकर जी, राहुल केशरी, अमन पटेल, संध्या सिंह और प्रेमराज का योगदान रहा।















