
केन्द्र की योजनाओं से जनता हो रही अवगत
ब्रह्मपुर विधान सभा के एकरासी, बगेन, भदवर तथा बराढी ग्राम में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी

बीआरएन व्यूरो बक्सर।
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा”कार्यक्रम के तहत शनिवार को ब्रह्मपुर विधान सभा के एकरासी, बगेन, भदवर तथा बराढी ग्राम में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक जनहितकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ, सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा जनता को दी गई। जिसमें उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड,मुद्रा बैंक, स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभुकों को लाभान्वित किया गया। FCI के उपस्थित अधिकारियों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विषय में लोगों को जानकारी दी। नवार्ड के जफर जी, कृषि विज्ञान केन्द्र के रामकेवल सिंह तथा सतीष कुमार एल डी एम विभागीय पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा गांवों मे लाभकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को दी जाय।

कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने जनता से सीधा संवाद किया तथा उनकी परेशानियों से अवगत होते हुए केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

इस दौरान इन्द्रजीत बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नारी शक्ति को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिये अनेकों कल्याणकारी योजनायें चला रहे हैं। वह अपने सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी सोच के कारण विश्व के सबसे बड़े लोकप्रिय नेता हैं। कार्यक्रम में शामिल जिला प्रवक्ता नवीन राय ने कहा कि तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2047 तक भारत आत्मनिर्भर हो इसका प्रयास हम सबको करना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला मंत्री शिव शम्भू पाण्डेय ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रुपेश पाठक , सतेंद्र मिश्रा, अनिल तिवारी,रवि कुशवाहा, दुर्गेश पाठक,अभय प्रताप सिंह, रजनीश पांडेय,जे.पी.चौबे, उमाशंकर राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











