भैस न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला ….
एफआईआर मे पति समेत सास ससुर और जेठ आरोपित ….
बीआरएन बक्सर। डुमराँव अनुमंडल के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में दहेज में भैंस नहीं मिलने पर विवाहिता काे मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश मे आया है। विवाहिता ने महिला थाना में रपट लिखवाकर न्याय की गुहार लगायी है।पुलिस मामले को दर्ज करने के बाद अनुसंधान पूर्वक दोषियों को गिरफ्तार करने मे लग गयी है। बता दे कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति नगर कठार गांव के श्रवण भर की पुत्री सीता की शादी ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चक्की निवासी भोला डेरा गांव के सुदर्शन राजभर के पुत्र राधेलाल राजभर के साथ 2023 । में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए विवाहिता को ताना देते थे और मारपीट करते थे। ससुराल वाले लगातार दहेज में भैंस के लिए विवाहिता पर दबाव बना रहे थे। मायके वालो के द्वारा भैंस न देने की बात पर ससुराल वालों ने पिछला 27 मार्च को विवाहिता के साथ मारपीट किये और घर से निकाल दिये। इस मामले मे स्थानीय लोगों की मदद से कई बार समझाैता का प्रयास किया गया लेकिन व्यर्थ रहा। बात न बनती देख पीडित विवाहिता ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी है। उक्त पीड़िता ने दर्ज एफआईआर मे पति समेत सास, ससुर और जेठ को आरोपित की है। महिला थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।













