
सुपर 30 मॉडल पर बक्सर में सिद्धाश्रम कोचिंग की पहल, इंटर छात्रों को निःशुल्क गणित शिक्षा


बीआरएन बक्सर । शहर के ज्योति चौक के समीप पिछले 10 वर्षों से संचालित सिद्धाश्रम कोचिंग सेंटर ने 11वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए गणित विषय की पढ़ाई पूर्णतः निःशुल्क करने की घोषणा की है, जिसकी जानकारी कोचिंग निदेशक राजेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। इस निर्णय से बक्सर के छात्रों और उनके अभिभावकों को शिक्षा पर होने वाले आर्थिक बोझ से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
वर्तमान समय में शिक्षा के बढ़ते व्यवसायीकरण और स्कूल–कॉलेजों द्वारा ली जा रही मनमानी फीस को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। ऐसे माहौल में सिद्धाश्रम कोचिंग सेंटर की यह पहल शिक्षा को सुलभ और समान बनाने की दिशा में एक सकारात्मक और सराहनीय कदम मानी जा रही है।
संस्थान का स्पष्ट मानना है कि निःशुल्क शिक्षा का अर्थ घटिया शिक्षा नहीं होता। देश में आनंद कुमार के सुपर 30 जैसे उदाहरण यह साबित करते हैं कि कम या बिना शुल्क के भी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा संभव है। सिद्धाश्रम कोचिंग सेंटर भी अब तक सैकड़ों छात्रों को 12वीं बोर्ड परीक्षा में गणित विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक दिला चुका है।2025 की बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में बक्सर जिले से टॉपर इंटरव्यू में शामिल होने वाले एकमात्र छात्र संजीत यादव भी इसी संस्थान से पढ़े थे। संजीत यादव ने गणित में 97 अंक तथा कुल 460 अंक प्राप्त कर संस्थान के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया।कोचिंग के संचालक राजेश सर ने बताया कि संस्थान से पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र के बेहतर परिणाम की वे गारंटी लेते हैं। उन्होंने कहा कि अब छात्रों को फीस की चिंता छोड़कर पूरी निष्ठा के साथ केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।












