
पूर्व मंत्री सह नव निर्वाचित विधायक का हुआ सम्मान समारोह


बीआरएन बक्सर/ गोल्डी प्रसाद । राजपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला के सम्मान में सोमवार को दुल्फा पंचायत अंतर्गत अतरवलिया गांव में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व दुल्फा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह ने किया। विधायक के गांव पहुंचते ही कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने फूल-माला एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
सम्मान समारोह में मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह के अलावा अखिलेश सिंह कुशवाहा, सुनील राय, नीतू कुशवाहा, राजकिशोर सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने विधायक का अभिनंदन किया। इसके बाद विधायक संतोष कुमार निराला ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, छठ घाट के विकास सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मांग पत्र विधायक को सौंपा गया।
विधायक ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर विधायक ने दुल्फा पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में उनके योगदान की सराहना की। समारोह में ललन राय, सिद्धनाथ सिंह, जयप्रकाश पटेल, काशीनाथ कुशवाहा, बिनोदनंद ओझा, पप्पू पाठक, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, मनोज पाठक, दीपनारायण साह, काली चरण राम, सरल चौधरी, यमुना चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।













