
राजपुर से एनडीए प्रत्याशी बने संतोष निराला का बक्सर में हुआ भव्य स्वागत
बीआरएन बक्सर । एनडीए ने राजपुर विधानसभा सीट से संतोष कुमार निराला को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सिंबल प्राप्त करते ही निराला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे जनता के भरोसे और संगठन की शक्ति के साथ विकास का नया इतिहास रचेंगे।सिंबल मिलने के बाद निराला सीधे बक्सर पहुंचे, जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। नारों और जयघोष के बीच उन्होंने विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा।
जनता की भावना को मिला सम्मान:- निराला
मीडिया से बातचीत में निराला ने कहा कि राजपुर की जनता लंबे समय से चाह रही थी कि मुझे फिर से सेवा का अवसर मिले। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता की भावना का सम्मान करते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव केवल जीत का नहीं बल्कि विकास को नई गति देने का अवसर है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एनडीए को समर्थन देकर विकास की निरंतरता को बनाए रखें।निराला ने आगे कहा कि जनता का प्रेम और संगठन का विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करूंगा और राजपुर को विकास के पथ पर आगे ले जाऊंगा।इस अवसर पर मौजूद जदयू और एनडीए के वरिष्ठ नेताओं ने संतोष निराला को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में राजपुर में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा।











