
आसा पर्यावरण सुरक्षा के संरक्षक स्व. इंदुशेखर प्रसाद की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सह पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित
बीआरएन बक्सर। आसा पर्यावरण सुरक्षा के संरक्षक श्रद्धेय स्व. इंदुशेखर प्रसाद उर्फ गुड्डू जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर नगर के इटाढ़ी रोड स्थित विश्वनाथ गार्डन परिसर में श्रद्धांजलि सह पौधरोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नारियल विकास बोर्ड, भारत सरकार के सेवानिवृत्त पदाधिकारी डॉ. आर. के. सिंह ने की, जबकि संचालन आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक शिक्षक विपिन कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित लोगों द्वारा स्व. इंदुशेखर प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. इंदुशेखर प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे समाज और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति थे। उनके विचार आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। वक्ताओं ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने एवं पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन बनाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान आगत अतिथियों ने स्व. इंदुशेखर प्रसाद की स्मृति में पौधरोपण कर धरती के हरित श्रृंगार का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में दधीचि देह दान समिति की अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मीना सिंह कुशवाहा, वरीय अधिवक्ता जनार्दन सिंह, सामाजिक चिंतक जुनैद आलम, स्व. महंत सिंह कृषक हित समूह के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक बबन सिंह, अशोक कुमार सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, समाजसेवी शिव प्रसाद कुशवाहा, राजकुमार सिंह, रामचीज सिंह, पूर्व मुखिया दिनेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अजय सिंह, सरपंच विनय सिंह, भरत प्रसाद मिश्रा, प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय, डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रधान शिक्षक धनंजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के अंत में आगत अतिथियों के बीच तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर संयोजक शिक्षक विपिन कुमार ने कहा कि “पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। इनके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। इसलिए हमें पौधरोपण को अपने सामाजिक और धार्मिक संस्कारों का हिस्सा बनाना होगा।”कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ।

















