
आई मास कंप्यूटर संस्थान धनसोई में श्रद्धा, आस्था और उल्लास के साथ सरस्वती पूजा सम्पन्न
बीआरएन बक्सर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर धनसोई स्थित आई मास कंप्यूटर संस्थान में ज्ञान, बुद्धि और विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की पूजा पूरे विधि-विधान, वैदिक मंत्रोच्चार एवं भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संस्थान परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय और आध्यात्मिक बना रहा।
पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित प्रदीप पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माँ शारदे के नेत्र उन्मीलन से किया गया। इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर माँ सरस्वती से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य, ज्ञान-वृद्धि और सफलता की कामना की गई। पूजा के दौरान छात्र-छात्राओं ने श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित कर माँ शारदे का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनसोई थाना के थानाप्रभारी विकास कुमार उपस्थित रहे। उनके साथ अपर थानाप्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा, दरोगा कमल कुमार सिंह, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र चौबे, शिक्षक विपिन कुमार, फौजी राजीव रंजन सिंह उर्फ गोली सिंह, चंदन पाठक, दुर्गेश पाठक, जगमोहन चौधरी सहित कई गणमान्य अतिथि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डब्लू पाठक ने सभी आगंतुक अतिथियों का पारंपरिक तरीके से प्रसाद स्वरूप अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मान किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा पर्व है, बल्कि यह विद्यार्थियों को अनुशासन, संस्कार और शिक्षा के महत्व को समझाने का भी अवसर प्रदान करता है। पूजा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के सफल आयोजन से संस्थान परिसर में हर्ष, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना रहा।
आई मास कंप्यूटर संस्थान परिवार ने आयोजन में सहयोग करने वाले सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।















