निवर्तमान सांसद अश्विनी चौबे का टिकट काटना महंगा पडा भाजपा को …
सुधाकर सिंह ने 30 हजार 91 मतों से मिथिलेश तिवारी को हराया
पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा बने मिथिलेश के हार का कारण ...
बीआरएन बक्सर। इंडिया गठबंधन के राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के मिथिलेश तिवारी को पराजित कर दिया है। शुरुआती राउंड मे मिथिलेश तिवारी ने बढत बनायी थी लेकिन जैसे जैसे समय गुजरता गया तस्वीर साफ होती गयी। निवर्तमान सांसद अश्विनी चौबे का टिकट काटकर भाजपा ने गोपालगंज निवासी मिथिलेश तिवारी को मैदान मे उतारा था। इस बात को लेकर अश्विनी चौबे के समर्थक खास तौर पर नाराज थे। वहीं आइपीएस की नौकरी छोड़कर राजनीति मे आनेवाले आनंद मिश्रा को भाजपा का टिकट नही मिलने पर युवा वर्ग गुस्से मे था। भाजपा के कई स्थानीय नेता भी मिथिलेश तिवारी से दूरी बना लिये थे । निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा को वोट मिले है , जो मिथिलेश तिवारी के हार का कारण माना जा रहा है। निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा राजद प्रत्याशी के लिए वरदान साबित हुए है। सुधाकर सिंह के पिताजी जगदानंद सिंह 2009 मे बक्सर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लालमुनी चौबे को हराकर जीत दर्ज किये थे वहीं सुधाकर सिंह ने 2024 मे जीत दर्ज कर पिता की श विरासत को वापस लाने का काम किया है। इस बार मोदी लहर का प्रभाव नही रहा। राजद प्रत्याशी ने अप्रत्याशित व शानदार जीत दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजद के सुधाकर सिंह को 438345 , भाजपा के मिथिलेश तिवारी को 408254 , बसपा के उम्मीदवार अनिल कुमार को 114714 , निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा को 47409, ददन यादव को 15836 , सुधाकर मिश्रा को 12479 , सुनील कुमार दूबे को 7759 , राम स्वरूप चौहान को 5516 , बहुजन मुक्ति पार्टी के राजू सिंह को 4339, आनंद मिश्रा पिता मदन कुमार मिश्रा को 2834 , भगवान सिंह यादव को 2053, निरंजन कुमार राय को 1669 ,जागरूक जनता पार्टी हेमलता को 1570 , अखिलेश कुमार पाण्डेय को 1095 तथा नोटा को 9617 मत प्राप्त हुए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार ददन यादव को पिछले चुनावों के वनस्पति कोई खास मत प्राप्त नही हुआ है।


















