
राष्ट्र रक्षा रूद्राक्ष महायज्ञ को ले समीक्षात्मक बैठक
बी आर एन व्यूरो
बक्सर।
राष्ट्र रक्षा रूद्राक्ष महायज्ञ समिति के बैनर तले वरिष्ठ सदस्यों की एक बैठक स्थानीय गोयल स्मृति भवन के प्रांगण में आयोजन समिति के जिला संयोजक राणाप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे की गई । इस बैठक में राष्ट्र रक्षा रूद्राक्ष महायज्ञ की तैयारी को लेकर 02 दिसम्बर को होने वाली बैठक पर विचार विमर्श किया गया एवं बैठक स्थल का निरीक्षण करते हुए इसकी रुप रेखा भी तैयार की गई।
इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए राणाप्रताप सिंह ने कहा कि आगामी 24 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक कैमूर जिले के मोहनियां स्थित महाराणाप्रताप महाविद्यालय में राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा दिव्य महायज्ञ बिहार की धरती पर दूसरी बार हो रहा है। इसकी तैयारी को लेकर 02 दिसम्बर दिन शनिवार को दिन के 11.00 बजे गोयल धर्मशाला में सभी सनातनी बंधुओं की एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें सनातन धर्म की ध्वजा वाहिका साध्वी लक्ष्मी माता एवं अन्य संतों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। यह राष्ट्र रक्षा रूद्राक्ष महायज्ञ सनातन संस्कृति की रक्षा कवच के रुप में कार्य करेगा। उन्होंने बैठक के माध्यम से जिले के तमाम धर्मानुरागी बंधुओं से बैठक में उपस्थित होकर इस राष्ट्र रक्षार्थ महायज्ञ की कड़ी बनने का आग्रह भी किया गया है ।
बैठक में राष्ट्र रक्षा रूद्राक्ष महायज्ञ समिति बक्सर जिला संयोजक राणाप्रताप सिंह के अतिरिक्त भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री आदित्य चौधरी, गंगा समग्र के विभाग संयोजक हरिशंकर गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता उमाकांत पाण्डेय, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजाराम पाण्डेय, अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह, अधिवक्ता संतोष कुमार राय, अधिवक्ता धीरेन्द्र सिंह,अरुण गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, सुरेश वर्मा, मुनि जी सिंह, गणेश सिंह इत्यादि उपस्थित रहे ।
|