♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बनारस में एनएचएआई और रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर संसदीय क्षेत्र की विकास योजनाओं की समीक्षा की

 

बनारस/बक्सर

 

बनारस में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री एवं बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने संसदीय क्षेत्र के सड़क एवं रेलवे से संबंधित विकास योजनाओं को लेकर रेल एवं एनएचआईए के उच्च अधिकारियों के सर्किट हाउस बनारस में साथ बैठक की।

बैठक में बक्सर (हरीकिशनपुर नदाव रेल क्रॉसिंग चौसा होकर) से गाजीपुर वाराणसी एनएच में बाईपास रोड की प्रगति और इसमें एक चौसा के पास नया सड़क पुल बनाने जो प्रस्तावित है, इस पर चर्चा हुई। इसका डीपीआर भी मुख्यालय भेजने को केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने निर्देशित किया। मानदेपुर बलिया से एक अलग बाईपास रोड जो छोटका राजपुर बक्सर के रास्ते होकर एनएच 922 में मिल जाएगा, इसे भी बनाने हेतु डीपीआर जल्द मुख्यालय भेजने को भी उन्होंने निर्देशित किया। खजुरा बाजार में मंदिर के पास नल नहीं बनने से रोड का पूरा पानी मंदिर और अगल-बगल के घरों में जा रहा है, उसे अभिलंब नाला बनाने को भी केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया। कर्मनाशा खजुरा सहित अन्य रोड पर बस्ती वाली जगह पर नियमानुसार लोहे की मार्केटिंग सुरक्षा दृष्टि से बनाए जाने का भी ध्यान उन्होंने अधिकारियों को आकर्षित कराया।

कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पूर्व किनारे लाइटिंग ओवरब्रिज बनाने की प्रगति क्या है ? इसकी उन्होंने जानकारी ली। साथ ही कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर जनता की मांग के अनुसार रांची वाराणसी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस हावड़ा से देहरादून, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, वाराणसी से राजगीर संबलपुर बनारस एक्सप्रेस, आरा वाराणसी पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव पुन बहाल करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न आवश्यकताओं को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की। खजुरा कर्मनाशा में रेलवे फाटक बंद कर दिए जाने के बाद जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पैदल ऊपरगामी पुल का निर्माण अभिलंब करने को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही दुर्गावती रेलवे स्टेशन पर भी दून एक्सप्रेस हावड़ा से देहरादून रांची वाराणसी से एक्सप्रेस के पुनः ठहराव बहाल कराए जाने पर भी उन्होंने ध्यान आकर्षित कराया। बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने दुर्गावती रेलवे स्टेशन पर डीएफसीसी के पास रेलवे लाइन पार करने हेतु एफबी का निर्माण कराए जाने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की। साथ ही धनेछा रेलवे स्टेशन पर कोरोना पूर्व खड़ी होने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव पुन बहाल करने पर भी उन्होंने ध्यान आकर्षित कराया। साथ ही सभी आवश्यकता रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध कराने को भी उन्होंने निर्देशित किया। बैठक में बनारस रेल मंडल, एनएचएआई, एफसीआई के आला अधिकारी मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे बुधवार को पंचकोशी यात्रा के अंतिम पड़ाव बक्सर में शामिल होंगे। इसकी सूचना प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000