
धनसोई बाजार में जाम की समस्या से व्यवसायी एवं आमजन परेशान, कब मिलेगी निजात
बीआरएन, ब्यूरो, (बक्सर):
जिले का धनसोई बाजार ब्रिटिश शासन के समय का ग्रामीण बाजार हैं, कभी इस बाजार में उत्तरप्रदेश के इसीपुर, मुहमदाबाद, गाजीपुर, बलिया के व्यापारी इस बाजार से अनाज की खरीदारी करने आते थे। लेकिन वर्तमान समय में ब्रिटिश कालीन बाजार की सड़क अतिक्रमण की चपत में सिकुड़ कर कही 12 तो कही 18 फीट तक सिमट कर रह गई हैं, जिसकी वजह से आए दिन जाम की समस्या से बाजार वासियो को जूझना पड़ रहा हैं।

जबकि इस बाजार में प्रतिदिन सैकड़ों गांवों के लोगों का आना-जाना सुबह से शाम तक लगा रहता है। ——


धनसोई बाजार के ग्रामीण एवं दुकानदार क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद सह मंत्री तथा जिला प्रशासन से बाजार के दोनों तरफ मात्र पांच-पांच फीट भूमि अधिग्रहण कर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की मांग काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं। बावजूद, इनकी मांग पर किसी के द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।












