
अलकनंदा हाॅस्पीटल बक्सर के लिए सिद्ध हो रहा है वरदान
सर्जन डाॅ प्रशांत कुमार एवम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजली कुमारी (पांडे) सेवा भाव से कर रहे है रोगों का इलाज
जेनरल, गैस्ट्रो एवं एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ प्रशांत कुमार एवम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजली कुमारी (पांडे) के द्वारा संचालित बक्सर के महात्मा गांधी नगर मुहल्ले मे स्थित अलकनंदा हाॅस्पीटल लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है । एमएस जनरल सर्जरी (दरभंगा), एफएमएएस पूर्व-एसआर गैस्ट्रो सर्जरी और एडवांस लेप्रोस्कोपी विभाग (एम्स, पटना) के युवा चिकित्सक डाॅ प्रशांत किसी भी तरह के सर्जरी के मामले मे रोगियों के लिए आधुनिक युग के सुषेण वैद्य है । कम उम्र मे ही रोगियों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले डॉ साहब लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, गैस्ट्रो व जेनरल सर्जरी, ब्रेस्ट एवम कैंसर सर्जरी ,यूरोलाॅजी , ई .एन.टी. सर्जरी ,इंडोस्कोपी, इसीजी, सहित पेट व लीवर संबंधी रोगों के इलाज के लिए ख्याती प्राप्त कर चुके है । वह अपने गृह जिला मे सेवा के उद्देश्य से अलकनंदा हाॅस्पीटल की नींव रखे है। वह गरीब परिवार के रोगियों के लिए रियायत दरों मे ऑपरेशन करने की व्यवस्था किये है ।
वहीं उनकी पत्नी डॉ. अंजली कुमारी (पांडे) जो सीनियर रेजिडेंट (एनएमसीएच, पटना) (स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बांझपन विशेषज्ञ) है अपने पति के सेवा भाव के उद्देश्य को साकार करने के लिए अलकनंदा हाॅस्पीटल मे औरतों के सभी तरह के रोगों के उपचार के लिए समय दे रही है ।यहां वह नॉर्मल डिलीवरी, उच्च जोखिम गर्भावस्था, माहवारी की अनियमितता , बच्चेदानी की रसौली , अंडाशय की गाँठ (Ovarian Cyst), बांझपन का इलाज (Infertillity), बच्चेदानी का आपरेशन (Hysterectomy), दूरबीन द्वारा ऑपरेशन (Laparoscopic Surgery), बार-बार गर्भपात होना, सफेद पानी आना, कैंसर की Screening एवं सर्जरी, बच्चा बन्दी का आपरेशन/छाती की गाँठ, पेशाब का लीक होना, बदबू आना, जलन होना तथा अन्य पेशाब संबंधी समस्याएं, बच्चा रोकथाम के उपाय , इत्यादि औरतों के रोगों की समस्याओं की चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध की है ।