
डीमिस्टर स्कूल वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश…
धनसोई(बक्सर)
समहुता पंचायत के सिसौंधा डेरा स्थित डीमिस्टर स्कूल का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिशप जेम्स शेखर ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राएं अपने अध्ययन काल में कड़ी मेहनत करें। इसी से वह अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। तपश्चात छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिनी ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। तपश्चात डिमिस्टर स्कूल की स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस स्कूल का नाम हमारी संस्थापक मां मैरी लुईस ने की। मां मैरी बेदाग हृदय वाली मिशनरी बहनों के रूप में जानी जाती हैं, वह विशेष रुप से वंचितों और अनाथों को शिक्षित करने के प्रति काफी उत्सुक रहती थी।
आज उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। आज इस विद्यालय के माध्यम से छात्र छात्राओं को शैक्षणिक उत्कृष्टता, कौशल योग्यता से लैस करछात्रों को बेहतर शिक्षा देने का कार्य कर रहे है। इस विद्यालय की शुभारंभ 2 अप्रैल, 2017 को किया गया था। जिस तरह अविभावक अपने छोटे छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल में भेजते हैं, उसी विश्वास के साथ हमारे सभी शिक्षक सर्वश्रेष्ठ छात्र देने का वादा करते हैं। इस अवसर पर पूर्व उपप्रमुख धर्मेन्द्र प्रसाद, आईसीएम सिस्टर रोसम्मल सहित विद्यालय के सभी शिक्षक ,विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे ।