♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नमस्ते बिहार” अभियान में बिहार के सभी जिलों से बेगूसराय जी डी काॅलेज में पहुंचे करीब पचास हजार लोग 

“नमस्ते बिहार” आईपीएस विकास वैभव का है प्रथम बृहत जन संवाद! 

लेट्स इंस्पायर बिहार के बक्सर चैप्टर के सदस्यों ने भी लिया हिस्सा 

राजेश चौबे (बक्सर) ।

लेट्स इंस्पायर बिहार के प्रेरणास्रोत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आईपीएस विकास वैभव के नेतृत्व में आयोजित प्रथम बृहत जन संवाद कार्यक्रम “नमस्ते बिहार” अभियान में बिहार के सभी अड़तीस जिलों के लोग शिक्षा ,समता और उद्यमिता के साथ बिहार के विकास में कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया । बता दे कि नमस्ते बिहार अभियान आईपीएस विकास वैभव का प्रथम बृहत जन संवाद है , जिसकी शुरुआत उन्होने अपने गृह जिला से की। इस कार्यक्रम की सफलता से खुश आईपीएस अधिकारी ने अपने संबोधन मे उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कोई राजनैतिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम नहीं है । फिर भी बिहार के सभी 38 जिलों से पचास हजार से अधिक की संख्या में राष्ट्रकवि दिनकर की भूमि बेगूसराय के गणेश दत्त महाविद्यालय में हर जाति, संप्रदाय और समाज के हर वर्ग से सभी अमीर, गरीब, किसान, श्रमिक, उद्यमी और युवा महिला और पुरूष इस संकल्प के साथ उपस्थित हैं कि जाति-संप्रदाय आदि लघुवादों से उपर उठकर हम मिलकर अपने ही पूर्वजों की दृष्टि पर आधारित बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य का निर्माण कर सके । इस संकल्प का शंखनाद आज राष्ट्रकवि दिनकर की भूमि से हुआ है , जो निश्चित ही 2047 तक एक ऐसे बिहार को पुनर्स्थापित करेगा जहाँ शिक्षा अथवा रोजगार के लिए किसी व्यक्ति को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नही होगी । यात्रा गतिमान है अतः हम सभी मिलकर बिहार को प्रेरित करे । उन्होने बिहार के अतीत कालीन गौरव गाथा को सुनाते हुए कहा कि जब हमारे पूर्वजों ने आपस मे कोई जातिवादी वैषम्यता नही रखी तो फिर हमे क्यों रखनी है । इसी सोच व दृष्टिकोण के कारण निम्न वर्ग के व्यक्ति को भी राजगद्दी सौपने का इतिहास बिहार का ही है । जातिवादी सोच से उपर उठकर शिक्षा ,समता और उद्यमिता के साथ बिहार विकसित हो सकता है । इसपर सभी उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर विकास वैभव के शब्दों का समर्थन किया और नवबिहार के निर्माण मे लेट्स इंस्पायर बिहार मुहिम के उद्देश्यों को मूर्त रुप देने का संकल्प लिया ।

 

बेगूसराय के जी डी काॅलेज के प्रांगण मे आयोजित नमस्ते बिहार अभियान कार्यक्रम मे इंस्पायर बक्सर चैप्टर के कोर्डिनेटर अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे नवनीत उपाध्याय उर्फ सोनू , अनिल उपाध्याय, नवीन ठाकुर, विनय कुमार मिश्रा ,गुलशन वर्मा, प्रियांशु , अंशुमान, रामू सिंह, लड्डू तिवारी , अनिल गुप्ता, संतोष अग्रवाल, धनंजय केशरी, अतुल पांडेय, शिवम शर्मा , रितिक पांडेय , राज वर्मा , दर्शन बाबू इत्यादि ने हिस्सा लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000