सामूहिक विवाह समारोह में एक-दूजे के हुए ग्यारह जोड़े
डीएम एवम एसडीएम ने परिणय सूत्र मे बंधने वाले जोडों को दिया सुखमय व सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
नगर भवन में सोमवार को सामूहिक विवाह समारोह मे ग्यारह जोड़ी वर -वधुओं की शादी सम्पन्न करायी गयी। इस पवित्र वेला के साक्षी बने जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व अनुमंडलाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य उपस्थित लोगो ने उनके सुखद व सफल जीवन का आशीर्वाद दिया। द्वारपूजा के बाद वर वधू ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया।तत्पश्चात मंडप में हिन्दू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ समस्त वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इसके लिए नगर भवन के प्रांगण में 11 मंडप बनाए गए थे, जिसमे दोनों पक्ष स्वजनों के साथ बैठे हुए थे। उक्त अवसर पर महिलाएं विवाह की पारंपरिक गीतों को गा रही थी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था जिसमें भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय, आर्यन पांडेय,विवाह गीत गायिका हेमा पांडेय सहित अन्य कलाकारों ने कला प्रदर्शन किया।
आयोजक मिथिलेश पांडेय व कल्याणी हर्बल के राजन तिवारी ने बताया कि सभी कन्याओं को घर गृहस्थी के सामान व साड़ी सहित अन्य सामग्रियां विदाई में दिया गया। इन जोड़ियों में भरत पासवान की शादी पूजा कुमारी, ठाकुर पासवान की कंचन कुमारी,झूलन राम की नेहा कुमारी व अजित पासवान की शादी रानी के साथ हुई।
इस मौके पर डॉ. पी के पांडेय, डा दिलशाद आलम,भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार पांडेय,पूर्व सूबेदार विद्यासागर चौबे, सिकंदर सिंह, धीरज मिश्रा,चंदन सिंह व रितेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।