
सावधान ! बाजार में गिरी मकान की दीवार, बाल बाल बचे ग्रामीण…
बीआरएन व्यूरो,धनसोई।
धनसोई बाजार में मंगलवार की शाम करीब पौने आठ बजे दिनारा की तरफ से आ रहे एक बेकाबू ट्रक के धक्के से बाजार स्थित एक मकान के छत की रेलिंग से लेकर नीचे तक की दीवार गिर पड़ी। इस दौरान ग्रामीण बाल बाल बच गए। इस घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को गुस्साए ग्रामीणों ने पीछा कर उसे घेर कर पकड़ लिया।
तत्पश्चात ग्रामीण क्षतिपूर्ति की मांग करने लगे। तब तक संध्या गश्ती पर निकली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की टीम द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझाकर क्षतिपूर्ति दिलाया गया। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा ट्रक को छोड़ दिया गया।