
शिक्षा के मंदिर से राजनीति के मंच तक पहुँचे पंकज पाण्डेय रोलर पर सवार..
बीआरएन बक्सर। शिक्षा, समाजसेवा और राजनीतिक सक्रियता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके पंकज कुमार पाण्डेय बक्सर जिले में चर्चित नाम बन चुके हैं। अब वे किसान समाज पार्टी (एस) से बक्सर सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। उन्हें पार्टी ने प्रत्याशी क्रमांक – 5 के रूप में उतारा है और उनका चुनाव चिह्न – “रोलर” है।
39 वर्षीय पंकज पाण्डेय वर्तमान में सावित्री प्रमोद शंकर इंटर कॉलेज, उनवास में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं। वे शिक्षा के क्षेत्र में दो दशकों से भी अधिक समय से सक्रिय हैं और गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। पंकज कुमार पाण्डेय का जन्म उत्तर प्रदेश के मुस्तफावाद (मध्यापार, उपाध्यायपुर), सिकंदरपुर, बलिया में हुआ। उनके पिता स्वर्गीय पदुम देव पाण्डेय एवं माता स्वर्गीय गिरजा देवी एक आदर्श परिवार से संबंध रखते थे, जिनके संस्कारों ने पंकज को समाजसेवा के मार्ग पर अग्रसर किया। वर्तमान में उनका निवास इटाढी प्रखण्ड अंतर्गत उनवास में है। उन्होंने एम.ए. (हिन्दी) एवं बी.एड. की शिक्षा बहादुरपुर (गाजीपुर) से प्राप्त की। उनकी प्रारंभिक शिक्षा आदर्श हरिजन शिशु शिक्षा निकेतन, मुस्तफावाद एवं सनराइज पब्लिक स्कूल, सिकंदरपुर बलिया से हुई।
श्री पांडेय को खेलों में विशेषकर कबड्डी से गहरी रुचि है और उन्हें खाने में दाल-रोटी प्रिय है। वे पिछले 10 वर्षों से सक्रिय राजनीति में हैं, और इस दौरान उन्होंने गरीब, असहाय, किसानों, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत मुद्दों पर लगातार काम किया है।

श्री पाण्डेय का कहते है कि राजनीति मेरे लिए सत्ता का नहीं, सेवा का माध्यम है। मेरा उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय पहुंचे।
पंकज कुमार पाण्डेय की ईमानदारी, कर्मठता और स्पष्ट सोच ने उन्हें बक्सर क्षेत्र में एक सशक्त और भरोसेमंद चेहरा बना दिया है। युवाओं के बीच वे प्रेरणा बन चुके हैं और जनमानस में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र में इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है, जहां पंकज पाण्डेय जैसे जमीनी नेता की मौजूदगी राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दे सकती है।












