दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट प्रतिस्पर्धा -2023 के दूसरे दिन खेले गये कई मुकाबले!
क्रिकेट, फुटबॉल, वॉली बॉल, बैडमिंटन, वुशु, शार्ट पूट, डिस्क थ्रो, टग ऑफ़ वॉर मे रहा रोमांचित मुकाबला !
विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय दिलीप पाठक की स्मृति में अतिथियों के हाथो पौधा रोपण !
बीआरएन व्यूरो , बक्सर।
हेरिटेज स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय दिलीप पाठक की 53वीं जयंती के अवसर पर उनके स्मृति में दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट प्रतिस्पर्धा -2023 के द्वितीय दिवस का प्रारंभ विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक,निदेशक डॉ प्रदीप कुमार पाठक, प्राचार्य डॉक्टर सुषमा कुमारी तथा शहर के सम्मानित बुद्धिजीवी, समाजसेवी तथा शिक्षाविदों द्वारा अभिभावकों एवम बच्चों आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए प्रारंभ किया गया।
गणमान्य अतिथियों में दीपक पांडेय, संजय सिंह राजनेता, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ० श्रवण तिवारी, नगरपरिषद चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी, श्याम नारायण मिश्रा, दीपक अग्निहोत्री, सुजीत कुमार, शिक्षाविद डॉ० श्रीनिवास चतुर्वेदी, राजेश कुमार चौबे, सुदीप प्रताप सिंह (इंडो अमेरिकन स्कूल) की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी अतिथियों ने विद्यालय परिसर में अपने स्नेहिल स्वर्गीय दिलीप पाठक की स्मृति में पौधा रोपण भी किया।रविवार को खेल महोत्सव के दूसरे दिन दक्ष खेल निरीक्षकों एवं राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों की उपस्थिति में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉली बॉल, बैडमिंटन, वुशु, शार्ट पूट, डिस्क थ्रो, टग ऑफ़ वॉर के मुकाबले हुए। विद्यालय के लगभग सभी बच्चों ने किसी न किसी प्रतियोगिता में भाग लिया है।
विद्यालय परिवार के द्वारा सभी बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ खेल प्रतियोगिताओं में उज्जवल भविष्य की कामना के साथ प्रतिस्पर्धा- 2023 का समापन हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों के साथ-साथ बाहर से आये हुए दक्ष खेल प्रशिक्षकों का भी महत्वपूर्ण भूमिका एवम योगदान रहा। विद्यालय प्रबंधन ने प्रतिस्पर्धा 2024 को और भी वृहद् स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया। सभी विजेता खिलाडियों को यथोचित पुरस्कार, मेडल एवम प्रमाण पत्र से समान्नित करने का कार्य विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय दिलीप पाठक जी के “पुण्यतिथी सह सम्मान” समारोह के अवसर पर 22 दिसंबर को आयोजित समारोह में किया जाएगा।