
योगेंद्र चौबे बने भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक
बीआरएन बक्सर। भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पद पर योगेंद्र चौबे की नियुक्ति की है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने उन्हें यह दायित्व सौंपते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।इस मनोनयन पर ब्रह्मपुर विधानसभा के सह संयोजक जितेंद्र दुबे, बिनोद राय, एस. बी. सिंह त्यागी, अनु तिवारी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने योगेंद्र चौबे को शुभकामनाएँ और बधाई दी है।योगेंद्र चौबे ने भी पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वह शिक्षा प्रकोष्ठ के उद्देश्यों को लेकर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।













