हजारीबाग में दम घुटने से नेटवर्किंग कंपनी से जुडे बक्सर के युवकों की हालत गंभीर
हजारीबाग / बक्सर-
हजारीबाग शहर के निकट स्थित कटकमदाग थाना अंतर्गत रसुलीगंज-सिरसी गांव के एक घर में बुधवार रात को कोयले का चुल्हा जलाकर सोए युवकों की अत्यंत गंभीर हालत हो गई। इनमें बक्सर जिले के बसांव कला के सत्येन्द्र सिंह का अठारह वर्षीय पुत्र प्रिन्स कुमार और अमजद अली का 19 वर्षीय पुत्र मो अरमान अली , एवम जगदीशपुर के किताबुद्दीन के 16 वर्षीय पुत्र सलमान खान के अतिरिक्त रोहित यादव और राकेश कुशवाहा शामिल हैं , जिनका इलाज हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी युवक इंडियन एसोसिएट्स नामक नेटवर्किंग कंपनी मे बतौर एजेंट कार्य कर रह थे ।वे सभी किराए के कमरे मे रह रहे थे। घटना की रात ठंड अधिक होने के कारण युवकों ने कोयले का चूल्हा जलाकर कमरे में रख लिया था। वे ठंड से बचने के लिए वेनटिलेटर को बंद कर रात मे सो गए। इसी बीच कमरे में गैस भर गयी। नींद में होने के कारण सभी युवक गैस की चपेट में आ गए ।
हजारी बाग प्रशासन ने युवकों के परिजनों से संपर्क कर इस घटना की जानकारी दे दी है। इस घटना के बिषय मे बसांव कला के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के बाबा ढूंनढूंन महतो ने बताया कि मेरा नाती हजारीबाग में नॉकरी करने गया था जिसके बारे मे वहां कि पुलिस के द्वारा सूचना दी गयी कि उसका तबियत खराब है।