रेडक्रॉस सोसायटी और आईएमए ने स्व. डाॅ अखौरी को दिया श्रद्धांजलि
बीआरएन व्यूरो , बक्सर।
रेडक्रॉस सोसायटी और आईएमए के तत्वावधान में रेडक्रॉस भवन में स्व. डॉ रमेश चंद्र अखौरी का शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । इस अवसर पर स्व. अखौरी जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि डाॅ अखौरी बक्सर के गरीब मरीजों के लिए वरदान थे ।उनके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र मे दिये योगदान अविस्मरणीय हैं ।
इस मौके पर डॉ सी एम सिंह , डॉ उषा सिन्हा, आई एम ए के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह , रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण तिवारी,डॉ गांगेय राय, डॉ शैलेस रॉय, डॉ वी के सिंह, डॉ श्री निवास उपाध्याय, सुरेस अग्रवाल, सुरेश संगम जी,स्नेहाशीस वर्धन ,प्रदीप जयसवाल, जितेंद्र मिश्रा, रितेश उपाध्याय इत्यादि उपस्थित रहे।