
ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल रूपसागर के प्रांगण में क्रिसमस डे के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को विभिन्न तरह के गतिविधियों को सीखने का मिलता है मौका- दीपक कुमार
बीआरएन संवाद सहयोगी,नवानगर(बक्सर):–
प्रखंड के ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल रूपसागर के प्रांगण में क्रिसमस डे के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के निर्देशक दीपक कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते निदेशक दीपक कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को विभिन्न तरह के गतिविधियों को सीखने का मौका मिलता है।और मानसिक और शारीरिक विकास पूर्ण रूप से होता है।छात्र-छात्राओं द्वारा क्रिसमस गान के अलावे नृत्य संगीत एवं वाद-विवाद का आयोजन किया गया। वहीं बच्चो में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
बच्चों ने क्रिसमस के इस मौके पर पूरे उत्साह ने भाग लेते हुए क्रिसमस ट्री,विभिन्न प्रकार की पेंटिंग आदि क्रियाओं से विद्यालय को सजाया गया।साथ ही बच्चो को सांता क्लॉज के बारे में बताया गया।विद्यालय के छात्र अभिषेक कुमार द्वारा सांता क्लॉज की बड़ी ही आकर्षक भूमिका निभाई गई। छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत व नृत्य बड़ी ही मनमोहक वातावरण में प्रस्तुत किया गया। सांता क्लॉज द्वारा बच्चों के बीच टॉफियों का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर बैलून उड़ा कर रंगीन नजारा प्रस्तुत किया गया।छात्र छात्राओं द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय में बाल संवाद का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया।विद्यालय के प्राचार्य दिग्विजय नाथ पाण्डेय द्वारा उपस्थित लोगो को क्रिसमस मेरी के साथ धन्यवाद ज्ञापन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।