
इंडिया गठबंधन में कांग्रेस आप के बीच सीट समझौते से परेशान है भाजपा –आप



बीआरएन बक्सर- आम आदमी पार्टी ने अपने जिला कार्यालय में शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित की जिसमे जिला प्रभारी मनोज यादव एवं चर्चित एड एसके सिंह ने संयुक्त रूप से सम्बोधित किया। मनोज कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार घबराकर इंडिया अलायंस गठबंधन में कांग्रेस और आप के बीच सीट समझौते होते देख राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री आदरणीय अरविन्द केजरीवाल को सातवीं बार इडी से सम्मन भेज सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार करवाना चाहती है।

वहीं एड. एसके सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग को देखते हुए बीजेपी परेशान होकर ई डी द्वारा सातवां सम्मन जारी करना कानूनन गलत है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कोर्ट के समक्ष उपस्थित हो चुके है । वह कोर्ट के निर्णय को सम्मान करने को तैयार है। बीजेपी को लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल में जाएंगे तो पार्टी टूट जाएगी। यह उल्टा पड़ने वाला है। अब बीजेपी का पाला अरविंद केजरीवाल के साथ पड़ा है। हम डरने वाले नहीं हैं।संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला सह प्रभारी रमेश वर्मा एवम रंजीत कुमार उपस्थित रहे।










