
कांग्रेस ने मनायी महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से
मालवीय जी शिक्षा जगत के है आधुनिक योद्धा – डाॅ मनोज पांडे

बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्थानीय कार्यालय परिसर मे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडे की अध्यक्षता मे एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी । इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ पांडे ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षा जगत के आधुनिक योद्धा थे , जिन्होंने कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर युवाओं के उच्चतम शिक्षा प्राप्ति के मार्ग को सुलभ कर दिये । पंडित मालवीय महान स्वतंत्रता सेनानी होते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी, जिसे सदियों तक याद रखा जायेगा ।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉक्टर प्रमोद ओझा ने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की जो वर्तमान मे भी शिक्षा के क्षेत्र मे नित्य कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि डॉक्टर सत्येंद्र ओझा ने पंडित मदन मोहन मालवीय के उच्च विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में शिक्षा जगत प्रकाशित हुआ।

इस मौके पर कांग्रेस नेता कामेश्वर पांडे , रोहित उपाध्याय , रामप्रसाद द्विवेदी , त्रिजोगी मिश्रा , मालती देवी सीमा कुमारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।











